5 लाख रुपए तक महंगी होंगी मर्सिडीज की कारें

  • 5 लाख रुपए तक महंगी होंगी मर्सिडीज की कारें
You Are HereGadgets
Wednesday, March 2, 2016-3:46 PM

नई दिल्ली: मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बजट में वाहनों पर बुनियादी ढांचा उपकर व लग्जरी कर के प्रभाव को कम करने के लिए 15 मार्च से अपने वाहनों के दाम 5 लाख रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि यह मूल्यवृद्धि 3 से 5 प्रतिशत के बीच होगी। इस तरह कंपनी के वाहनों के दाम एक लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक बढ़ेंगे।   

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी भारत में ए क्लास से लेकर मेबैक जैसे माडल बेचती है जिनकी शोरूम कीमत 28 लाख रुपए से 1.67 करोड़ रुपए तक है। कंपनी ने कहा है कि बजट में बुनियादी ढांचा उपकर तथा इसके अलावा अतिरिक्त लग्जरी कर लगाने की घोषणा से मर्सिडीज बेंज के माडलों के मूल्य पर नकारात्मक असर हुआ हैै। साथ ही कमजोर मुुद्रा और बढ़ती लागत की वजह से कंपनी पर दबाव बना है। इन सब कारणों की वजह से कंपनी को अपने माडलों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।   

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकाारी रोलैंड फॉगर ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि बजट में शुल्कों को तर्कसंगत बनाकर हमें राहत दी जाएगी। इसके उलट इस साल बजट में अतिरिक्त शुल्क और कर लगाए गए हैं जिससे हमारे मूल्य पर प्रतिकूल असर हुआ है।  


Latest News