अब टॉप पर दिखेंगे फेसबुक के लाइव वीडियो

  • अब टॉप पर दिखेंगे फेसबुक के लाइव वीडियो
You Are HereGadgets
Wednesday, March 2, 2016-3:33 PM

जालंधरः अपने यूजर्स के लिए हर दिन कुछ न कुछ नया करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने लाइव वीडियो स्ट्रीम को न्यूज फीड के टॉप में रखने का फैसला किया है। हाल ही में कंपनी ने फेसबुक लाइव वीडियो फीचर एंड्रॉयड के लिए शुरू किया है। इससे पहले यह सिर्फ iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध था।

फेसबुक लाइव वीडियो स्ट्रीम फीचर यूजर्स को स्मार्टफोन से लाइव वीडियो ब्रॉडकास्ट करने की सुविधा देता है। इसके लिए पेरिस्कोप जैसे किसी दूसरे एप्प की जरूरत नहीं होती। यूजर्स फेसबुक फीड से ही ब्रॉडकास्ट किए गए वीडियो देख सकते हैं।

गौरतलब है कि फेसबुक लाइव वीडियो स्ट्रीम के जरिए सिर्फ वो लोग ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं जिनके पेज वेरिफाइड हैं और जो पब्लिक फिगर की कैटिगरी में आते हैं।फेसबुक के ब्लॉग पोस्ट में लिखा गया है, 'हम एक छोटे कदम के तहत फेसबुक न्यूज फीड में एक बदलाव कर रहे हैं जिससे लाइव ब्रॉडकास्ट के फेसबुक वीडियो न्यूज फीड के ऊपर दिखेंगे और ऑफलाइन होने पर नीचे चले जाएंगे।'


Latest News