आपको फिट रखने में मदद करेगी यह स्मार्ट वर्कआउट किट (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Friday, April 15, 2016-3:41 PM

जालंधर: घर में ही जिम की सभी सहुलतों को मुहैया करवाने के लिए अब एक ऐसी वर्कआउट किट विकसित की गई है जो आपके स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट होकर हृदय और मांसपेशियों की सभी तरह की एक्सरसाइज को सही समय पर और सही ढंग से करने में मदद करेगी। 

इस वर्कआउट किट को हल्के और सुविधाजनक तरीके से बनाने के साथ इसमें सेंसर-पैक्ड हैंडल्स दिए गए हैं जिन्हें इसके सभी पीसेज के साथ आसानी से अटैच किया जा सकता है। इस प्रोडक्ट को खास तौर पर 3 x 3 मीटर (10 x10 फीट) जगह में यूज करने के लिए बनाया गया है। इसके हैंडल्स की बात की जाए तो इसमें 3D गारो, प्रेशर, रेडियो फ्रीक्वेंसी और इंफ्रारेड सेंसर्स आदि फीचर्स दिए गए हैं।

इन हैंडल्स को आप ब्लूटूथ 4.0 की मदद से एंड्रॉयड और iOS डिवाइसिस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और एक एप की मदद से अपने दोस्तो के साथ एक्सरसाइज के रैप्स को शेयर कर कंपीट भी कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही हैै कि इसे कुछ ही समय में $159 (10,577 रूपए) कीमत में ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध किया जाएगा। 


Latest News