इस डिवाइस के साथ घर में ही तैयार होंगे 3D प्रोडक्टस (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, May 15, 2016-10:59 AM

जालंधरः 3D प्रिंटिंग की बात करें तो यह बेहद काम आने वाली सस्ती और बढ़िया टैकनॉलॉजी है परन्तु कभी-कभी इस के काम करने की कम स्पीड निराश कर सकती है। इस मुश्किल को हल करने की कोशिश के साथ मऐकु जो कि लंदन में स्थित मेकरवर्सिटी स्पेस की रैड्डफोर्ड को-फाऊंडर कंपनी है, ने एक फार्मबॉक्स नाम की मशीन का निर्माण किया है। एक मशीन जो वैक्यूम क्लीनर की स्पोर्ट के साथ फार्म की शेप बदलने और कुछ सेकंड के समय में किसी ऑब्जैकट को तैयार करने में मदद करती है। यह आब्जैकट सिर्फ़ प्लास्टिक ही नहीं बल्कि चॉकलेट या कंकर से भी तैयार किया जा सकता है। 

इसके काम करने की स्पीड और फ्लेक्सिबिलिटी इसको एक फैक्ट्री में होने वाले काम में बदल देती है जो कि किसी प्रिंटर की स्पीड से कहीं ज़्यादा होती है। इस के साथ आप पौदे रखने के लिए 3D पोटस को कुछ ही सेकंड में बना सकते हो। इस किकस्टार प्राजैकट, फार्मबॉक्स की कीमत 349 डॉलर से शुरू होती है। इन यूनिटस की शिपिंग जुलाई 2017 से पहले शुरू नहीं होगी इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। यह घर में ही प्रोडटक्स बनाने का सबसे आसान और सस्ती विधि है। इस डिवाइस का कमाल आप उपर दी गई है।

 

Latest News