मारुति की इस कार को खरीदने के लिए करना पड़ेगा लम्बा इंतजार, 2 महीने पहले हुई है लांच

  • मारुति की इस कार को खरीदने के लिए करना पड़ेगा लम्बा इंतजार, 2 महीने पहले हुई है लांच
You Are HereGadgets
Sunday, May 15, 2016-12:48 PM

जालंधर : मारुति सुजुकी ने 2 महीने पहले ही अपनी पहली सब-4 मीटर एसयूवी विटारा ब्रेजा को लांच किया है। भारतीय की सबसे लोकप्रिय कार कम्पनी की इस कार को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को 55,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं और अभी भी बुकिंग्स चल रही हैं। बुकिंग की संख्या तो अच्छी है लेकिन अच्छा रिस्पांस मिलने के कारण ग्राहकों को विटारा ब्रेजा खरीदने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ेगा। कम्पनी व डीलरों के हवाले से एनडीटीवी आॅटो की रिपोर्ट में कहा गया है कि विटारा ब्रेजा के लिए 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा।

वैसे यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि भारत में काम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड बढ़ रही है और मारुति सुजुकी भारतीय कार बाजार का नामी नाम है। रिपोर्ट के मुताबिक विटारा ब्रेजा के टाॅप जेडडीआई+ डुअल टोन वैरिएंट के लिए 8 से 9 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि स्विफ्ट के लांच के बाद भी लोगों को इसे खरीदने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा था। गौर करने वाली बात है कि रेनो की क्विड भी इस मामले में किसी से कम नहीं है जिसके लिए ग्राहकों को 10 महीनों तक का इंतजार करना पड़ रहा है।

विटारा ब्रेजा की खास बातें - विटारा ब्रेजा 4 वैरिएंट्स एलडीआई, वीडीआई, जेडडीआई और जेडडीआई + वैरिएंट्स में आॅप्शनल सैफ्टी फीचर्स के साथ उपलब्ध है। केवल डीजल आॅप्शन में उपलब्ध विटारा ब्रेजा में 1.3 लीटर 4 सिलिंडर डीडीआईएस 200 इंजन लगा है जो 4000 आरपीएम पर 89 बीएचपी और 1750 आरपीएम पर 200 एनएम टार्क पैदा करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ काम करता है। विटारा ब्रेजा की माइलेज 22 (शहर) और 24 (हाईवे) किलोमीटर प्रति लीटर है।


Latest News