डिजिटल फोटोग्राफिकस को ओर भी आसान बनाएगी यह USB डिवाइस

  • डिजिटल फोटोग्राफिकस को ओर भी आसान बनाएगी यह USB डिवाइस
You Are HereGadgets
Wednesday, June 15, 2016-2:49 PM

जालंधरः ग्राफिक्स टेबलेट्स के लिए ज्यादातर प्रोग्राम करने वाले बटनों का प्रयोग किया जाता है। फोटोशॉप के लिए भी कई तरह की ऑप्शनस और कई टूल्स दिए गए हैं परन्तु इस को ओर भी आसान बनाया जा रहा है। वातारु कामी नाम के कांसेप्ट आर्टिस्ट, फोटोशॉप में ब्रश और इरेजर टूल के बीच टोगलिंग को ओर भी खास बनाना चाहते हैं। इस का हल करने के लिए एक ब्रशनोब को पेश किया गया है। यह ब्रशनोब एक यू.एस.बी. पलग-एंड -प्ले डिवाइस है जो चार कीबोर्ड कीज को मिमिक करती है।

इस यू.ऐस्स.बी. का प्रयोग डिजिटल फोटोशाप में बर्ष और इरेजर के आकार को छोटा या बड़ा करन के लिए की जा सकती है। इस के साथ फोटोग्राफिक डिज़ाइन को ओर भी आसान और तेज़ बनाया जा सकता है। यह डिवाइस फ़िलहाल इंग्लिश कीबोर्ड के साथ ही काम करती है क्योंकि इस में दिए गए शाट काट कीज इंग्लिश अलफाबैट्ट हैं जिन को अलग तौर पर प्रोगराम किया गया है। एक गोल आकार के बटन को घुमाने और कुछ सविच्च की मदद के साथ बर्ष और इरेजर के साईज़ को बदलती है। उम्मीद है इस डिवाइस को अक्तूबर तक शिपिंग के लिए तैयार किया जाएगा। 


Latest News