Domino's ने लॉन्च किया दुनिया का पहला पिज्जा डिलीवरी रोबोट (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Saturday, March 19, 2016-4:56 PM

जालंधर: Domino's pizza की इंटरनेशनल फ्रैंचाइज़ी है जिसे 1960 में स्थापित किया गया था। इसने अपने परिवार में एक नए सदस्य को शामिल करते हुए एक ऐसा रोबोट पेश किया है जो पिज़्ज़ा डिलीवरी का काम करेगा जिसे आप दुनिया का पहला पिज़्ज़ा डिलीवरी रोबोट भी कह सकते हैं। इस DRU (Dominos Robotic Unit) रोबोट को Dominos की ऑस्ट्रेलियन टीम ने विकसित कर पेश किया है। यह रोबोट कंपनी के GPS के जरिए अपने रास्ते को पहचानेगा और जहां उसे पिज़्ज़ा डिलीवरी के लिए कहा जाएगा वहां जाकर पिज़्ज़ा डिलीवर करेगा। 

इस चार पहियों वाले रोबोट में कुछ काम्पार्टमेंट्स दिए गए हैं जिनमें वह ग्राहक का सामान रखकर 20km/h की स्पीड से डिलीवरी करने जाएगा। आपको बता दें कि जैसे ही यह ग्राहक के पास पहुंचेगा तो ग्राहक को एक सिक्यूरिटी कोड इंटर करना होगा जिसके सही होने पर रोबोट सामान को डिलीवर कर देगा। इस पिज्जा डिलीवरी रोबोट के काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते है।


Latest News