अमरीकी सेना ड्राइवरलैस टैंक चलाने की तैयारी में!

  • अमरीकी सेना ड्राइवरलैस टैंक चलाने की तैयारी में!
You Are HereGadgets
Sunday, June 26, 2016-1:35 PM

जालंधर: डिट्रोइट न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी फ़ौज शार्ट रेंज रेडियो टैकनॉलॉजी की मदद के साथ आटोनोमस कंट्रोल के साथ चलने वाले व्हीकल्ज की टेस्टिंग कर रही है। आसान शब्दों में अमरीकी सेना अब ड्राइवरलैस व्हीकल्ज टैक्नॉलॉजी को अपनाने जा रही है। मिशिगन में टेक आटोमोटिव रिर्सच, डिवैल्लपमैंट एंड इंजीनियरिंग सैंटर (TARADEC) के नज़दीक 21 मील (33.79 किलोमीटर) लम्बी रोड पर यह टेस्टिंग की जा रही है। 

हालांकि TARADEC की तरफ से यह टेस्टिंग कई सालों से चल रही है परन्तु रोड पर इस टेस्टिंग को इस साल उतारा जा रहा है। इस टेक्नॉलॉजी में शार्ट रेंज रेडियो की मदद के साथ टैंक्स पर टर्क आपस में कम्यूनीकेट कर कर डिस्टैंस और स्पीड का ध्यान रख कर रोड पर चलते हैं और इस सब को TARADEC से कंट्रोल किया जाता है। हालांकि यह सिर्फ़ टेस्टिंग तक ही सीमित है और इस को सार्वजनिक तौर पर चलाने के लिए अजय डिवैल्प किया जाना बाकी है। 

 

Latest News