13MP ड्यूल कैमरा और OS 2.0 सिक्योर सिस्टम से लैस है ये स्मार्टफोन

  • 13MP ड्यूल कैमरा और OS 2.0 सिक्योर सिस्टम से लैस है ये स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, August 25, 2016-8:32 AM

जालंधरः जैसा कि हम पहले ही जानते है Qiku जिसे अब 360 के नाम से जाना जाता है। 360 ने अब बाजार में अब दो नए स्मार्टफोन को Q5 और Q5 प्लस के नाम से पेश किया है। Q5 स्मार्टफोन को आप 1,999 युआन यानी 20,170 रुपए में ले सकते हैं साथ ही अगर आप इस डिवाइस का एक स्पेशल वर्ज़न लेना चाहते हैं तो आप इसे 2,199 युआन में ले सकते हैं यानी इसकी कीमत 22,184 रुपए है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में पैरमिलिट्री सिक्यूरिटी चिप मौजूद है, और ये 360 के नए OS 2.0 सिक्योर सिस्टम से लैस हैं

 

360 Q5 प्लस स्मार्टफोन के फीचर्सः-

अगर इनके स्पेक्स की बात करें तो Q5 स्मार्टफोन में एक फुल मेटल यूनीबॉडी के साथ 5.5-इंच की FHD 2.5D ग्लास डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 652 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन एक 4G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है जिसमें 3200mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है। इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 13MP का ड्यूल रियर कैमरा भी मौजूद जो आपको ड्यूल LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है इसके अलावा इसमें एक 13MP का फ्रंट कैमरा फ़्लैश के साथ दिया गया है।

 

360 Q5 प्लस स्मार्टफोन के फीचर्सः-

इसके अलावा अगर दूसरे स्मार्टफोन की बात करें तो Q5 प्लस में आपको 6-इंच की एक सुपर AMOLED डिस्प्ले FHD रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। साथ ही इसमें एक 2.15Ghz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मिल रहा है जो आपको यहाँ 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है। स्मार्टफोन में 3700mAh क्षमता की एक बैटरी भी मिल रही है। 

 

इस स्मार्टफोन में 13MP का ड्यूल रियर कैमरा भी मौजूद जो आपको ड्यूल LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है इसके अलावा इसमें एक 13MP का फ्रंट कैमरा फ़्लैश के साथ दिया गया है। साथ ही बता दें कि स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। इसके अलावा अगर Q5 प्लस की बात करें तो ये स्मार्टफोन 4GB और 6GB रैम वैरिएंट्स में उपलब्ध है, और इन कीमत क्रमश: 2,599 युआन यानी 26,237 रुपए और 2,799 युआन यानी 28,242 रुपए में ले सकते हैं। ये स्मार्टफोन्स 30 अगस्त से आपको मिलें शुरू हो जाएंगे।


Latest News