4 अरब साल पहले मंगल पर थी रहने के लिए अनुकूल जलवायु

  • 4 अरब साल पहले मंगल पर थी रहने के लिए अनुकूल जलवायु
You Are HereGadgets
Thursday, August 25, 2016-9:53 AM

जालंधर: मंगल ग्रह के एक प्राचीन क्षेत्र में नदी तलहटी की खोज करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि करीब 4 अरब साल पहले लाल ग्रह पर रहने के लिए अनुकूल जलवायु थी। 

 

अध्ययन में अरबिया टेरा नाम के उत्तरी मैदानी इलाके में 17,000 किलोमीटर तक नदियों की तलहटी का पता चला जिससे मंगल पर एक समय पानी बहने के और सबूत मिले हैं। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के जोएल डेविस ने कहा, ‘‘हमें अब इलाके में नदियों के होने के सबूत मिले हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि मंगल पर रहने के लिए अनुकूल पर्यावरण था।’’

 

Latest News