अपडेट वर्जन के साथ भारत में लांच हुई Ducati की यह बाइक

  • अपडेट वर्जन के साथ भारत में लांच हुई Ducati की यह बाइक
You Are HereGadgets
Monday, July 4, 2016-4:51 PM

जालंधरः दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी डुकाटी इंडिया ने आज भारतीय बाजार में 1200cc की मोटरसाइकिल मल्टीस्ट्रेडा 1200 पाइक्स पीक उतारने की घोषणा की। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 20 लाख छह हजार रुपए है।

 

कंपनी ने बताया कि यह बाइक आज से ही उसके दिल्ली, गुडग़ाँव, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु के शोरूमों में उपलब्ध है। इसमें मल्टीस्ट्रेडा 1200 एस. की स्पोर्टी खूबियां मौजूद हैं। इसका नाम कोलोराडो की पाइक्स पीक इंटरनेशनल हिल क्लाइम रेस से लिया गया है जिसमें इटली की कंपनी डुकाटी विजेता रह चुकी है। यह पर्वत पर चढऩे की दुनिया की सबसे कठिन रेस मानी जाती है। इसका साइलेंसर तथा कंपोनेंट बेहद हल्के कार्बन फाइबर के बने हुए हैं। इसमें पूरी तरह एडजस्टिबल ओलिन्स फॉर्क तथा प्रीमियम टीटीएक्स 36 रियर शॉक है।  

 

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक रवि अवालुर ने इस मौके पर कहा रेसिंग मोटरसाइकिलों से प्रभावित लुक और आधुनिक तकनीक के साथ पाइक्स पीक की अपनी ही श्रेणी है। हमें विश्वास है कि उत्साही ग्राहक मल्टीस्ट्रेडा के इस संस्करण को सराहेंगे। इसका इंजन दो सिलैंडर वाला है। इसमें कॉर्नरिंग एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, पूरी तरह से एलईडी हेडलाइट, दुकाटी ह्वील कंट्रोल, दुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल तथा क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

 

ब्लूटूथ मॉडयूल तथा दुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम के जरिये बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। स्विच गियर और टीएफटी डैशबोर्ड पर रंगीन इंफॉर्मेशन डिस्पले के जरिए मल्टीमीडिया फंक्शन को नियंत्रित किया जा सकता है। बाइक सफेद लाल और काले रंगों में उपलब्ध है।


Latest News