भारत में दस्तक देगी फोर्ड मस्टैंग, 13 जुलाई को होगी लांच

  • भारत में दस्तक देगी फोर्ड मस्टैंग, 13 जुलाई को होगी लांच
You Are HereGadgets
Monday, July 4, 2016-3:48 PM

जालंधर -  दुनिया में अपने पावरफुल इंजन से नाम बनाने वाली फोर्ड मस्टैंग का भारत में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन, अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। फोर्ड मस्टैंग 13 जुलाई को भारत में लांच की जाएगी। इस शानदार कार को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।
इस कार की खासियतें -
भारत में लांच होने वाली फोर्ड मस्टैंग में 5.0-लीटर Ti-VCT V8 इंजन दिया जाएगा जो 435 बीएचपी की जबरदस्त पावर और 542Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन को 6-स्पीड सेलेक्टशिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। 
कीमत - 
इस कार की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। 
अन्य फीचर-
कार में स्टाइलिश हेड-लैंप, रियर डिफ्यूजर और 18-इंच मैग्नेटिक ग्लॉस पेंट एल्यूमीनियम व्हील लगाए गए हैं। इसके अलावा कार में एलईडी हेड-लैंप, एलईडी टेल-लैंप, डुअल-जोन HVAC सिस्टम, लांच कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक लाइन-लॉक, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉरमेशन सिस्टम, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड सेलेक्टर, रेन सेंसिंग वाइपर, डुअल-फ्रंट एयरबैग और नी-बैग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।


Latest News