16 MP कैमरा के साथ पैनासोनिक ने लांच किया एलुगा नोट

  • 16 MP कैमरा के साथ पैनासोनिक ने लांच किया एलुगा नोट
You Are HereGadgets
Monday, July 4, 2016-3:05 PM
जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने एलुगा सीरीज में अपना नया 4G स्मार्टफोन एलुगा नोट लांच कर दिया है। शैंपेन गोल्ड कलर में यह स्मार्टफोन 13,290 रुपए की कीमत पर मिलेगा।
 
 
पैनासोनिक के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाएं तो इसमें 5.5 इंच (1920x1080) आईपीएस एलटीपीएस एंड एफएचडी स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। फोन में 3GB रैम है। इंटरनल स्टोरेज 32GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32GB तक) बढ़ाया जा सकता है।
 
 
बात करें कैमरे की तो एलुगा नोट में ट्रिपल एलईडी फ्लैश, एफ/1.9 अपर्चर और 6पी लेंस के साथ 16MP रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पैनासोनिक एलुगा नोट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा जिसके ऊपर फिटहोम यूआई दी गई है। फोन का डाइमेंशन 146 x 74.5 x 8.15 मिलीमीटर और वज़न 142 ग्राम है। एलुगा नोट में 3000MAh की बैटरी दी गई है।

Latest News