Tuesday, March 8, 2016-2:01 PM
जालंधरः ई-मेल का आविष्कार करने वाले अमरीकी प्रोग्रामर रेमंड टॉमलिंसन ने वर्ष 1971 में एक नेटवर्क पर विभिन्न मशीनों के बीच सीधे इलेक्ट्रॉनिक संदेश भेजने का आविष्कार किया था। आपको यह जान हैरानी होगी कि जिनके आविष्कार से चंद सैकेंड में किसी दूसरे को मैसेज भेजा जा सकता है उसी शख्स की मौत की खबर दुनिया को तीन दिन बाद मिली।
विश्र्व भर को ई-मेल देने वाले और पहली बार मैसेज में @ प्रयोग करने वाले रे मंड टॉमलिनसन का शनिवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। रेथियॉन ने उनकी मौत की पुष्टि की, जहां पर वो काम करते थे। आपको बता दें कि 74 साल के रेमंड टॉमलिंसन को 2012 में इंटरनैट का हॉल ऑफ फेम चुना गया था। टॉमलिंसन ने 1971 में ऐसा सिस्टम तैयार किया था जिससे अलग नेटवर्क्स पर मौजूद कंप्यूटर्स के बीच इलेक्ट्रॉनिक मैसेज भेजे जा सकते थे। इससे पहले एक ही कंप्यूटर पर मौजूद अन्य यूजर्स के साथ मैसेज शेयर कर सकते थे। इस प्रोग्राम ने लोगों के संवाद के तरीके में क्रांति आ गई ।
उनके नियोक्ता रेथियॉन ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी के सच्चे पुरोधा रे ने नेटवर्क वाले कंप्यूटरों के शुरूआती दिनों में हमें ईमेल दिया ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके काम ने दुनिया का संवाद का तरीका बदल दिया ।