इस देश ने सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट्स को किया Block

  • इस देश ने सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट्स को किया Block
You Are HereGadgets
Monday, July 11, 2016-5:34 PM

जालंधर : इथियोपिया में सोशल मीडिया साइटों को अगले कुछ दिनों के लिए ब्लाॅक कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी आधिकारियों और सरकार को डर है कि यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम जो कि अगले हफ्ते होने जा रहा है, को लीक न कर दिया जाए और फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइटें विद्यार्थियों का पढ़ाई से ध्यान भटका सकती हैं। इस कारण सरकार वहीं की सरकार ने यह फैसला लिया है।

इथियोपिया के सरकारी प्रवक्ता ने एक प्रैस कांफ्रैंस में बताया है कि यह साबित हो चुका है कि सोशल साइटें विद्यार्थियों का ध्यान भटकाती है जिस कारण सरकार ने बुद्धवार तक सोशल साइटें को ब्लाॅक कर दिया है। जानकारों की मानें तो इथियोपिया उन पहले देशों में से एक है जिसने इन्टरनेट को सैंसर करने की पहल की थी।

इसका विरोध भी किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि परीक्षा के नाम पर सरकार की तरफ से इसे कुछ दिनों के लिए ब्लाॅक किया जा रहा है लेकिन इसके बाद कोई ओर वजह दे कर कुछ महीनों या सालों के लिए भी सोशल साइटों को ब्लाॅक किया जा सकता हैं। इथियोपिया के लोगों का कहना है कि सरकारें ऐसे टूल बना रही हैं जो इस काम में उन की मदद करेंगे। 


Latest News