Good News: अब फेसबुक पर अपलोड कर सकेंगे 360-डिग्री फोटो

  •  Good News: अब फेसबुक पर अपलोड कर सकेंगे 360-डिग्री फोटो
You Are HereGadgets
Saturday, June 11, 2016-11:23 AM

जालंधरः दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने गुरूवार को एक नया फीचर लांच किया है जिसके द्वारा यूजर्स अब 360-डिग्री फोटो को अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा से ली गई तसवीरें, पैनोरमा फोटो जो मोबाइल फोन से ली गई हैं उन्हें भी न्यूज फीड में 360-डिग्री से कन्वर्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा फेसबुक ने कहा है कि यह उन डिवाइस पर भी देखी जा सकती हैं जो वर्चुअल रियलिटी फीचर से लैस हैं।

फेसबुक ने कहा है कि यह अब फेसबुक पर वेब और लेटेस्ट फेसबुक एप्प पर भी उपलब्ध हैं फिर चाहे वह एंड्राइड पर हो या iOS पर। इसे आने वाले कुछ ही दिन में फेसबुक में ऐड कर दिया जाएगा और इसके बाद आप 360 फोटोज को अपलोड कर पाएंगे। फेसबुक ने ऐसा ही सेवा अपनी विडियो के लिए भी पिछले साल सितम्बर में पेश की थी।


Latest News