इस बग के साथ फेसबुक मैंसेजर की चैट में कोई भी कर सकता है बदलाव (वीडियो)

You Are HereGadgets
Saturday, June 11, 2016-10:55 AM

जालंधरः कुछ समय पहले ही कई मशहूर मैसेजिंग एप्स और सोशल साइट में आने वाले बग्स के बारे सुना होगा जिन में से कई बग्स को फिक्स कर दिया गया और कई को लिए नई अपडेट को पेश किया गया था। इन बग्स में ज़्यादातर अकाऊंटस के हैक हों या ब्लाक होने की खतरा सामने आया था। परन्तु अब इस तरह का बग भी है जिस के साथ आपकी कन्वर्सेशन की हिस्ट्री के साथ भी छेड़ -छाड़ की जा सकती है। जी हाँ, हाल ही में फेसबुक मेसेंजर पर एक ऐसा बग मिला है जो किसी हैकर को चैट में बदलाव करने और रिमूव करने का एक्सैस देता है। इस बग के जरिए चैट में भेजी गई तस्वीरों, वीडियो और लिंक को भी बदला जा सकता है।

यह बग फेसबुक मैसेंजर के 90 करोड़ यूजर्स को प्रभावित कर सकता है। इस बग् की खोज सायबर सुरक्षा पर काम करने वाली कंपनी चैक पुयाइंट ने की है। फेसबुक ने अपनी साइट में कमियों निकालने के लिए बग् बाऊंटी नाम का एक प्रोग्राम चलाया है।इस के अंतर्गत फेसबुक की कमी निकालने वाले को कंपनी की तरफ से इनाम दिया जाता है। फेसबुक ने अपनी साइट में बग ढूंढने वालों को कई करोड़ रुपए दिए हैं। डैमो के तौर पर इस बग की एक वीडियो फेसबुक की तरफ से शेयर की गई है जिस को आप पर देख सकते हो। 


Latest News