ज्यादातर लोग फेसबुक से जुड़ने के लिए करते हैं 'डार्क वेब' का इस्तेमाल

  • ज्यादातर लोग फेसबुक से जुड़ने के लिए करते हैं 'डार्क वेब' का इस्तेमाल
You Are HereGadgets
Monday, April 25, 2016-12:53 PM
जालंधरः देश में इंटरनेट के बढ़ते प्रसार और युवाओं की बड़ी आबादी के बल पर विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत में अपना तेजी से विस्तार किया है और अब देश में उसके 11.2 करोड़ यूजर्स हैं, जो अमरीका के बाद सबसे ज्यादा हैं। आपको बता दें कि हर महीने पूरे विश्व में 10 लाख से अधिक लोग फेसबुक से जुड़ने के लिए 'डार्क वेब' टॉर का इस्तेमाल करते हैं, जो गोपनीयता बरकार रखते हुए किसी भी तरह की डिजिटल जानकारी नहीं छोड़ता।
 
फेसबुक के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षो में इस सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़ने के लिए टॉर का इस्तेमाल आम तौर पर 'लिनियर' रहा। जून 2015 में करीब 5,25,000 लोगों ने फेसबुक से जुड़ने के लिए टॉर का इस्तेमाल किया था, लेकिन अप्रैल में यह संख्या 10 लाख से भी अधिक हो गई।
 
एक अग्रणी टेक्नोलॉजी मीडिया कंपनी 'टेकक्रंच' ने फेसबुक के हवाले से कहा, "टॉर के इस्तेमाल में यह वृद्धि लोगों की पसंद को दर्शाती है और यह भी बताती है कि वे टॉर जो कुछ भी प्रदान करता है, उसका सम्मान करते हैं। हमें फीडबैक मिलते रहने की उम्मीद है, ताकि हमें इस दिशा में सुधार करने में मदद मिलती रहे।"
 
फेसबुक ने अक्तूबर 2014 में टॉर के के लिए एक एड्रेस का निर्माण किया था, ताकि उपयोगकर्ता आसानी से टॉर के जरिए जुड़ सकें और अपनी गोपनीयता कायम रख सकें।

Latest News