Monday, April 25, 2016-1:39 PM
जालंधर: अमेरिका स्थित बिजली उपकरणों का निर्माण करने वाली DeWalt नाम की एक फर्म ने मोबाइल फोन लांच किया है जो 2 मीटर की ऊंचाई से ईंट, पत्थर, कंक्रीट या फर्श पर गिरने पर भी डैमेज नही होगा। इस स्मार्टफोन की खास बात है कि चाहे इसे शून्य से 20 डिग्री नीचे की जमा देने वाली ठंड पर या 60 डिग्री की झुलसा देने वाली गर्मी, दोनों स्थितियों में बखूबी चलाया जा सकता है। इसका उपयोग विशेषतौर पर उद्योग क्षेत्र के मजदूरों के लिए बेहद खास होगा।
“MD501” एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसे पानी और धूल-मिट्टी के प्रभाव से बचाने के लिए वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में इन-बिल्ट वायरलेस चार्जिंग फीचर भी शामिल है।
फीचर्स:
फीचर्स की बात की जाए तो इस 4G स्मार्टफोन में 13 MP कैमरा, मीडिया टेक MT6735 1.3GHz प्रोसेसर, 2GB RAM, 5-इंच 720p डिस्पले और 3,950mAh की बैटरी दी गई है जो 450 घंटों का स्टैंडबाए टाइम और 8 घंटों का टाक टाइम देगी।
इस फोन की टचस्क्रीन को दस्ताने पहन कर भी चलाया जा सकता है। फिलहाल इस फोन को ब्रिटेन में ही उपलब्ध किया गया है जहां इसकी कीमत 544 डॉलर यानी लगभग 38 हजार रूपए रखी गई है।