फिलिप्स ने लांच किया एंड्राॅयड पर चलने वाला रिकार्डिंग डिवाइस

  • फिलिप्स ने लांच किया एंड्राॅयड पर चलने वाला रिकार्डिंग डिवाइस
You Are HereGadgets
Monday, April 25, 2016-1:27 PM

जालंधर : सभी के स्मार्टफोन में रिकार्डिंग एप होता है लेकिन क्या फोन से की गई रिकार्डिंग गोपनिय होती है। फिलिप्स ने एक नया रिकार्डिंग डिवाइस लांच किया है जो एंड्राॅयड पर चलता है और इसमें सेव हुई रिकार्डिंग एन्क्रिप्टेड रहेगी। इलैक्ट्रानिक जगत की इस मशहूर के रिकार्डिंग डिवाइस का नाम स्पीच एयर (SpeechAir) है जिसमें टच स्क्रीन और कैमरा लगा है।

स्पीच एयर को ब्लूटूथ और वाई-फाई की मदद से पीसी से भी अटैच किया जा सकता है जिससे इस रिकार्डिंग डिवाइस का बैकअप रखा जा सकेगा। इस रिकार्डर की खास बात यह है कि इसमें कैमरा भी लगा है जिससे फोटो क्लिक  कर सकते हैं और फिलिप्स के मुताबिक बारबोर्ड स्कैनिंग और स्वास्थ्य पेशेवर के लिए यह अच्छा विकल्प है।

स्पीच एयर की टचस्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग की गई है और यह रोगाणुरोधी है। फिलहाल फिलिप्स ने इसकी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और अगर आपको इसकी कीमत के बारे में जानकारी चाहिए तो आपको लोकल रिटेलर से सम्पर्क करना होगा।


Latest News