एक रोबोट तैयार करना हो सकता है इतना आसान (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Monday, April 25, 2016-2:11 PM

जालंधर: अगर आप एक रोबोट तैयार करने का सपना देखते और यह सोच रखते हो कि आप उसे अपने हाथों के साथ कंट्रोल कर सकोगे तो बता दें कि यह सपना अब सत्य हो सकता है। Ziro नाम की क्राऊडफंडिंग कैंपेन के साथ तैयार हुई जेस्चर कंट्रोल्ड रोबोट किट है। स्मार्ट ग्लव्स के साथ इस पूरी किट की कीमत 299 डालर (लगभग 15,200 रुपए) है।

इस किट को इस तरह तैयार किया गया है कि हर उम्र का व्यक्ति इसका प्रयोग कर सकता है। इस किट में आपको 3 मैन पार्ट मिलेंगे, मोटराईज़ड माड्यूल, जैस्चर कंट्रोल के लिए स्मार्ट गलव और Ziro समार्टफोन एप्प। इसलिए आपके पास खुली सोच का होना बहुत ज़रूरी है। इसके साथ आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक अपना रोबोट तैयार कर सकते हो। उपर दी गई वीडियो में आप देख सकते हो कि एक रोबोट बनाना कितना आसान और मज़ेदार हो सकता है। 

 


Latest News