फेसबुक न्यूज़ फीड में करेगी नया अपडेट

  • फेसबुक न्यूज़ फीड में करेगी नया अपडेट
You Are HereGadgets
Tuesday, February 2, 2016-11:01 AM

जालंधर: अब तक फेसबुक स्टोरीज़ को लाइक्स और फोल्लोविंग के आधार पर न्यूज़ फीड में दिखाती रही है लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि जिस पोस्ट पर आप इंट्रेस्टेड है उसी पर लाइक और कमेंट भी करें।

इस बात पर ध्यान देते हुए फेसबुक ने एक नया स्कोरकार्ड बनाया है, जिसके आधार पर फेसबुक अपनी न्यूज़ फीड को अपड़ेट करने जा रही है जिसमें इंट्रक्शन्स के साथ रेलवेन्ट स्टोरीज ही दिखाई जाएंगी। इस पर कंपनी का कहना है कि इस अपडेट से अन्य कंपनियों और सेलिब्रिटी पेजेज़ को लाइक करने से ही वह न्यूज़ फीड पर शो होंगे। इसे खासतौर पर रेलवेन्ट स्टोरीज को बूस्ट करने के लक्ष्य से बनाया गया है और कंपनी को भी इससे ज्यादा एड्स दिखाने का मौका मिलेगा जिससे अधिक मुनाफा होगा।


Latest News