Zika वायरस को लेकर WHO ने की यह घोषणा

  • Zika वायरस को लेकर WHO ने की यह घोषणा
You Are HereGadgets
Tuesday, February 2, 2016-10:54 AM

जेनेवाः डेंगू की तरह मच्छरों के माध्यम से फैलने वाले ‘जीका’वायरस के भयावह रूप से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) ने कल वैश्विक स्वास्थ आपातकाल की घोषणा की।   

WHO के महानिदेशक मार्गरेट चान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘ यह वायरस अनेकों देशों में खतरनाक रूप से फैल रहा है और इसकी रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर कोशिशें करनी होंगी।’’  जीका वायरस की चपेट में ब्राजील समेत लगभग 20 अन्य देश आ चुके हैं जहां लाखों लोग इसके संक्रमण के खतरे के दायरे में हैं। 

चान ने कहा कि जीका का प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है और जल्द ही इससे निपटने के कोई कारगर उपाय नहीं किए गए तो वर्ष के अंत तक 40 लाख अन्य नए मामले सामने आ सकते हैं। जेनेवा में संगठन की आपात बैठक हुई जहां इस खतरनाक वायरस के फैलाव को रोकने संबंधी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खतरनाक बताते हुये वैश्विक स्वास्थ आपात की घोषणा की गई। 

 


Latest News