लांच होते ही सबकी पहली पसंद बन गई the witness

  • लांच होते ही सबकी पहली पसंद बन गई the witness
You Are HereGadgets
Tuesday, February 2, 2016-10:15 AM

जालंधर: जोनाथन ब्लो की तरफ से तैयार की गई गेम the witness पहली बार में एक ऐसी गेम लगेगी जो कि अखबार में आने वाली क्रास वर्ड गेम्स की तरह लगती है परन्तु जब आप इस को खेलना शुरू करोगे तो इस में बने पज़ल और सीक्रेट आपको गेम के साथ जोड़े रखेंगे।

यह गेम एक आइलैंड पर हर तरफ घिरे हुए आसान दिखने वाले मेज़ पज़ल के साथ भरी हुई गेम है। गेम में हर तरफ़ हरा -भरा व्यू और इंटरफेस आइलैंड पर गेम खेलते हुए आपको पज़ल को हल करते हुए मोटीवेट करती है। गेम का हर राउंड ख़त्म होते ही गेम रूल्स में कुछ बदलाव आ जाते हैं जो कि गेम को ओर भी मुश्किल बना देते हैं। इसी तरह खेलते हुए आपको यह जानने की इच्छा जगाती है कि आगे क्या होगा। जब आइलैंड पर घुमतो हुए आप पज़ल को हल करते हो तो आपको गेम की सेंस पता लगती है कि कोई कंटैंट कहां है और क्यों है। इस गेम का गोल है कि आइलैंड की सब से ऊंची पहाड़ी पर लाईट बीम को पहुंचाना। गेम खेलते हुए आप आइलैंड के अलग -अलग हिस्से देखोगे, जिन को एक्सप्लोर कर आप गेम को ख़त्म करोगे।

गेम में कहीं भी आपको इस तरह नहीं लगेगा कि आप अपना टाईम वेस्ट कर रहे हो। the witness गेम की पज़ल आसान नहीं हैं और हर बार आपको इस तरह लगेगा कि इस पज़ल को आप हल ही नहीं कर सकते, उदाहरण के लिए गेम की शुरुआत में ही आपको एक अजीब सा पैटर्न दिखेगा जिस को हल करने के लिए आपको गेम की ओर पहलुओं को जानना होगा जिससे आप इस को हल कर सको। अगर आपको लग रहा है कि आप कोई पज़ल हल नहीं कर सकते तो आप आगे बढ़ सकते हो, जिस के साथ आप गेम के क्रेजी एक्सपीरियंस का हिस्सा बने रहो। 

गेम में आइलैंड को बहुत ही चालाकी के साथ डिज़ाइन किया गया है। हर तरफ गेम के व्यू आपको ऐक्साईटिड किए रखेंगे। अगर आप गेम को खत्म करना चाहते हो तो पूरे गेम आइलैंड को एक्सप्लोर करने में 80 से 100 घंटों का समय लग सकता है। इस गेम को खेलने के लिए आपको बहुत सब्र की ज़रूरत पड़ सकती है। इस को रेटिंग देते समय इस को बहुत बढ़िया रिव्यु मिला है क्योंकि इस में इंटैलीजैंट पज़ल, कलैपर डिज़ाइन मैटीरियल, सीक्रेटस के साथ भरपूर और बहुत ही ख़ूबसूरत दिखने वाला इंटरफेस है।

 

 

 

 


Latest News