फेसबुक के इंटरनेट ड्रोन ने भरी पहली सफल उड़ान

  • फेसबुक के इंटरनेट ड्रोन ने भरी पहली सफल उड़ान
You Are HereGadgets
Friday, July 22, 2016-4:13 PM

जालंधर: फेसबुक इंक के सी. ई. ओ. मार्क जुकरबर्ग ने गुरूवार को अपनी फेसबुक पोस्ट में सोलर पावर्ड ड्रोन के सफल उड़ान भरने के बारे में लिखा। इस ड्रोन की मदद के साथ फेसबुक धरती के हर कोने पर इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाना चाहती है। ऐकीला नाम का यह ड्रोन हल्का और हाई ऐलटीट्यूड वाला एयरक्राफ्ट है जिस ने युमा एरीजोना से 96 मिनटों के लिए उड़ान भरी थी। यह धरती से कुछ 1000 फुट की ऊंचाई पर उड़ा था। इस ने अपनी टेस्टिंग 28 जून को पूरी की थी। फेसबुक का प्लान है कि अगले कुछ महीनों तक ऐकविला ड्रोन्स को 60,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ाया जाए जिससे यह ड्रोन आपस में कम्यूनीकेट कर बढ़िया इंटरनेट एक्सैस प्रोवाइड करवा सके 

 

हालाँकि अल्फाबैट इंक के साथ मिलकर गुगल भी प्राजैक्ट लून पर काम कर रहा है जिससे लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा इंटरनेट एक्सैस प्रोवाइड करवाया जा सके परन्तु इस  के लिए गुगल की तरफ से ड्रोन नहीं बल्कि हाई ऐलटीट्यूट बैलून्स की मदद ली जा रही है। अब फेसबुक और गुगल में से पहले कौन हमें बेहतर इंटरनेट प्रोवाइड करवाती है, यह तो दोनों के प्रोजैक्ट पूरे होने पर ही पता लगेगा।

 

Latest News