शाओमी इंडिया ने लांच किए नए प्रोडक्ट्स

  • शाओमी इंडिया ने लांच किए नए प्रोडक्ट्स
You Are HereGadgets
Friday, July 22, 2016-4:00 PM

जालंधर - चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी भारत में दो साल पूरे होने की खुशी सेल के जरिए मना रही है। तीन दिन तक चलने वाली इस सेल में शाओमी इंडिया कई प्रोडक्ट पर छूट देगी। इस बीच कंपनी ने भारत में कुछ नए प्रोडक्ट लांच किए हैं, जैसे mi पावर बैंक, mi कैपसुल ईयरफोन और mi इन-ईयर हेडफोन प्रो का गोल्ड वेरिएंट।

कंपनी ने इस सेल में 10000 एमएएच क्षमता वाले पावर बैंक को लांच किया है जिसकी कीमत 1,299 रुपए है और यह बिक्री के लिए शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 207 ग्राम वजन के इस पावर बैंक को पूरा चार्ज करने में करीब 5.5 घंटे का वक्त लगता है। कंपनी का दावा है कि इस पावरबैंक की मदद से 3000 एमएएच की बैटरी को 2.1 बार पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

शाओमी ने इसके अलावा mi कैपसुल ईयरफोन्स को भी पेश किया है जिनकी कीमत 999 रुपए है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने एक और mi प्रो हेडफोन्स का गोल्ड कलर वेरिएंट 1,799 रुपए कीमत में लांच किया है। इन ईयरफोन्स में एक माइक्रोफोन और तीन बटन रिमोट कंट्रोल दिया है।


Latest News