अब फेसबुक मैसेंजर में भी गायब हो सकते हैं मैसेज

  • अब फेसबुक मैसेंजर में भी गायब हो सकते हैं मैसेज
You Are HereGadgets
Tuesday, May 3, 2016-2:23 PM

जालंधरः सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक ने अब तक मैसेंजर के लिए कई फीचर्स को पेश किए है। अब फेसबुक मैसेंजर जल्द ही स्नैपचैट में मौजूद अपने-आप डिलीट होने वाला मेसेज फीचर को पेश करने जा रही है। शेयर किए गए स्क्रीनशाट में आई.ओ.एस. एप्प के लिए यह बदलाव दिखाया गया है। आई.ओ.एस. की नए अपडेट वर्जन 68.0 में अपने-आप डिलीट होने वाला मैसेज फीचर पहले से ही चैट विंडो में मौजूद था।

मेसेंजर का कहना कि चैट विंडो में डिसअप्पेअरिंग मैसेज को आन करने पर मेसेज कुछ समय तक तो एक्टिव रहेंगे और सैंड करने से 15 मिनट बाद गायब हो जाएंगे। सक्रीनशाट में यह भी दिखाया गया है कि मेसेज को डिसअप्पेयर करने के लिए अलग-अलग समय सिलैक्ट किया जा सकता है, जिस में आप मैसेज को डिसअप्पेयर करने के लिए 1मिनट, 15 मिनट, 1घंटा, 4घंटे, 1दिन या फिर कभी नहीं की चयन कर सकते हो। 

यह पहली बार नहीं है कि जब फेसबुक ने स्नैपचैट के फीचर को अपनाने की योजना बनाई है। जैसे कि साल 2014 में फेसबुक ने अपने सलिंगशाट मैसेजिंग एप्प को लांच किया था और उस के असफल होने पर पिछले साल दिसम्बर में इस एप्प को बंद कर दिया गया।


Latest News