फेसबुक मैसेंजर में एड होंगे कई दिलचस्प फीचर्स

  • फेसबुक मैसेंजर में एड होंगे कई दिलचस्प फीचर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, March 29, 2016-3:46 PM

जालंधरः पिछले कुछ समय से फेसबुक अपने मैसेंजर के लिए कई नए-नए फीचर्स पेश कर रही है। हाल ही में एक ओर रिपोट सामने आई है जिस में कंपनी फेसबुक मैसेंजर के लिए रिटेल सबंधित फीचर को एड करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी बाए बटन की टेस्टिंग कर रही है और एक वर्चुअल असिस्टेंट के लिए भी काम कर रही है जो खरीददारी में आपकी मदद कर सके।

जानकारी के मुताबिक कंपनी की तरफ से IOS के लिए मैसेंजर एप्प में कोडिंग के ज़रिए किसी चीज़ का भुगतान करने के लिए फीचर एड करने की तैयारी की जा रही है। यदि यह सत्य है तो फेसबुक मैसेंजर जल्द ही कुछ नए और दिलचस्प फीचर पेश करने जा रही है। ज़िक्रयोग्य है कि जनवरी में जुकरबर्ग के एक ब्यान में कहा गया था कि कंपनी का एप्पल पे या ऐसीं ओर सर्विसों के साथ हाथ मिलाने का मन नहीं है।

इसी के अंतर्गत लगता है कि कंपनी अब अपने पेमैंट आप्शन को शुरू करने जा रही है। हालांकि रिपोर्ट में कुछ ज़्यादा स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई परन्तु हो सकता है इस एप में सीक्रेट कनवरसेशन आप्शन को भी एड जाए जिस के साथ चैट को सेलेक्ट की गई डिवासिस के लिए हाइड किया जा सकता है। इस के साथ यह भी स्पष्ट हो जाता है कि कंपनी एप्पल पे, एंड्रायड पे और इसी तरह की ओर सर्विसों का मुकाबला करने की तैयारी में है।


Latest News