Tuesday, March 29, 2016-3:48 PM
जालंधर: एप्पल चीन की मोबाइल पेमेंट मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहती है परन्तु एप्पल का कम्पीटीटर सैमसंग भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। कोरियाई जायंट कंपनी ने आज चीन में सैमसंग पे सर्विस को लॉन्च कर दिया है। जिक्रयोग्य है कि इसमें सैमसंग की मदद यूनियन पे कर रहा है। यह वही कंपनी है जिसने एप्पल पे को लॉन्च करने में एप्पल की मदद की थी।
दूसरे शब्दों में कहा जाए तो सिर्फ यूनियन पे के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने वाले ही सैमसंग फोन्स के साथ सैमसंग पे का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही चीन के सबसे बड़े बैंक आई. सी. बी.सी., चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक, चाइना मरचंटस बैंक और इस तरह के ही अन्य बैंक्स जैसे बैंक आफ चाइना और बैंक आफ कम्यूनिकेशन भी इसके साथ जुड़ेंगे। सैमसंग की यह सर्विस गलैकसी ऐस7, गलैकसी ऐस7 ऐज्ज, गलैकसी ऐस6 ऐज्ज पल्स और नोट 5को स्पोर्ट करेगी।
चीन में मोबाइल वालेट या मोबाइल पेमेंट मार्केट की बात करें तो 2015 के तीसरे क्वार्टर में कुल 4.54 बिलियन मोबाइल पेमेंट ट्रांजेक्शन हुई थी, इस तरह कुल बिजनेस 2.8 ट्रिलियन का हुआ, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एप्पल और सैमसंग मोबाइल पेमेंट मार्केट में अपनी पहचान को और मजबूत करने जा रही हैं।