फेसबुक शुरू करने जा रही है Offline Video ऑप्शन की टैस्टिंग

  • फेसबुक शुरू करने जा रही है Offline Video ऑप्शन की टैस्टिंग
You Are HereGadgets
Thursday, July 7, 2016-4:11 PM

जालंधरः लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स एड करने के बाद अब फेसबुक   आफलाइन वीडियोस डाउनलोड करने के लिए टेस्टिंग करने जा रही है। फेसबुक की तरफ से इस टेस्टिंग को 11 जुलाई से शुरू किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक की तरफ से कुछ मीडिया पार्टनर्स को ई-मेल्स भेजी गई जिस में 11 जुलाई को नए फीचर की टेस्टिंग के बारे में बात की गई है और यह ऑफलाइन वीडियो डाउनलोड की आप्शन सिर्फ़ फेसबुक एप्प के लिए ही उपलब्ध की जाएगी। फेसबुक के इस फीचर के साथ यूजर्स वीडियोस को बाद में देखने के लिए डाउनलोड या सेव कर सकेंगे। फेसबुक के अनुसार इस वीडियो की डाउनलोड सर्विस को कुछ देशों के लिए ही लागू किया जाएगा। यूजर्स अपनी मर्ज़ी के साथ इस आप्शन को बंद भी कर सकेंगे। 

 

यूजर्स वाई-फाई के प्रयोग के साथ फेसबुक पर दूसरे की तरफ से पोस्ट की गई वीडीयोस को डाउनलोड कर सेव कर सकेंगे और इन वीडियोस को दोबारा फेसबुक पेज पर ही आनलाइन या आफलाइन देख सकेंगे। फेसबुक की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि भारतीय मार्किट की बात की जाए तो यह आम सुनने को मिलता है कि मोबाइल डाटा और इंटरनैट कनेक्टिविटी सीमित मात्रा में ही दी जाती है जिस के साथ लोगों की तरफ से वीडियो डाउनलोडिंग को लेकर कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी बात की तरफ ध्यान देते हुए कंपनी एक आप्शन को टैस्ट करने जा रही है जिस के साथ लोग वीडियो को आफलाइन किसी भी समय देख सकेंगे।


Latest News