Thursday, July 7, 2016-4:18 PM
जालंधर - दुनिया में सबसे सस्ते स्मार्टफोन से मशहूर हुई कंपनी रिंगिंग बेल्स ने आज अपने नए LED TV को भारत में लांच कर दिया है। इस 31.5 इंच के LED TV की कीमत 9,900 रुपए है। इसे 30 जुलाई के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
प्रेस रिलीज -
लांच के मौके पर रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल ने कहा है कि हम प्रोडक्ट्स की वैल्यू इंजीनियरिंग, उत्पादकता, बिक्री की लागत और बिक्री की अर्थव्यवस्था को दिमाग में लेकर चल रहें हैं, और इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर ही हम अपने प्रोडक्ट्स का दाम तय करते हैं।