फेसबुक ने भारत में शुरू किया सुसाइड प्रिवेंशन टूल

  • फेसबुक ने भारत में शुरू किया सुसाइड प्रिवेंशन टूल
You Are HereGadgets
Thursday, June 16, 2016-12:42 PM

जालंधर: सोशल नेटवर्किंंग साइट फेसबुक ने भारत में चिंताओं में डूबे या खुदकुशी वाली सोच से पीड़ित लोगों की मदद के लिए टूल और शिक्षा संसाधन शुरू किए हैं। ये टूल अमेरिका, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन जैसे देशों में पहले से मौजूद हैं।  इन टूल को मानसिक स्वास्थ्य संगठनों तथा इस तरह का निजी अनुभव रखने वाले लोगों से मिली जानकारी की मदद से विकसित किया गया है।

कंपनी के मुताबिक, वो यूज़र जो खुद या फिर किसी को (जिन्हें वो जानते हैं) जो मुसीबत में है उन्हें तुरंत ही स्थानीय इमरजेंसी सर्विस को नोटिफाई करना चाहिए। कंपनी ने अपने सुसाइड प्रिवेंशन पेज पर अपने सभी संसाधनों को लिस्ट किया है। आसरा व द लिव लव लाफ फाउंडेशन की सुसाइड प्रिवेंशन हॉटलाइन के अलावा इस पर वैश्विक रिसोर्सेज की लिस्ट शामिल हैं


Latest News