Thursday, June 16, 2016-1:05 PM
जालंधर - आज हम आपको सुजुकी की एक ऐसी शानदार SUV के बारे में बताने जा रहे हैं जो पाकिस्तान में तो उपलब्ध है, लेकिन भारत में इसे लांच नहीं किया गया है। इस गाड़ी का नाम है सुजुकी जिम्नी जो पाकिस्तान में काफी पसंद की जा रही है। हालांकि उम्मीद की गई है कि यह गाड़ी जल्द ही भारत में भी लांच की जाएगी और इसकी कीमत 7 लाख रुपए के आसपास रहने का अनुमान है। सुजुकी की यह एसयूवी दिखने में शानदार है। इसका लुक आपको जीप की रैंगलर की याद दिला देगा।
इस शानदार SUV की खासियतें -
सिटींग कैपेसिटी -
सुजुकी की इस एसयूवी में 4 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें 3 दरवाजे मौजूद हैं।
इंजन -
इस गाड़ी में 1328सीसी की क्षमता वाला 1.3-लीटर का एम13ए 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो अधिकतम 62.5bhp की ताकत और 110nm तक टॉर्क जेनरेट करता है, साथ ही इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और विकल्प में 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
माइलेज -
गाड़ी में 46 लीटर की कपैसिटी का फ्यूल टैंक लगाया गया है। एक लीटर फ्यूल में यह गाड़ी लगभग 13 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
वजन -
सुजुकी जिम्मी अपेक्षाकृत एक हल्की एसयूवी है। इसका कुल वजन लगभग 1420 किलोग्राम का है।
अन्य फीचर्स -
गाड़ी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मौजूद है।