FBI ने किया डार्क वैब में हैक, चाइल्ड पोर्न को खत्म करन के लिए एक बड़ा कदम

  • FBI ने किया डार्क वैब में हैक, चाइल्ड पोर्न को खत्म करन के लिए एक बड़ा कदम
You Are HereGadgets
Sunday, January 24, 2016-3:08 PM

जालंधर: कुछ समय पहले हमने आपको बताया था कि एफ. बी. आई. ने 1500 से ऐसे लोगों को डार्क वेब में हैकिंग के जरिए काबू किया था जो बच्चों को मोलैस्ट करने के जुर्म के अंतर्गत अदालती कार्यवाही से गुज़रेंगे। एफ. बी. आई. की तरफ से किया गया आपरेशन सिर्फ एक हिस्सा था। चाइल्ड पोर्न को खत्म करने के लिए एफ. बी. आई. की तरफ से एक छोटा कदम था। एफ. बी. आई. का हैकिंग व्यवस्था चिल्ली, डैनमारकस और ग्रीक आदि जगह पर लोगों पर नजर रखे हुए है। 

यह भी पता लगा है कि यह आप्रेशन कोलम्बिया और टर्की में भी चल रहे हैं। इसके  साथ-साथ एफ. बी. आई. का साथ यूरोपोल डिपार्टमैंट भी दे रहा है। हालाँकि चाइल्ड पोर्नोग्राफी को रोकने के लिए एफ. बी. आई. को अनलिमटिड टारगेट्स को डिटैक्ट करन के लिए इजाज़त मिल गई है। हालाँकि पहले से मौजूद सर्विस पलेपैन पर साईन -अप करने वाले मोलैस्टरें पर एफ. बी. आई. ने पूरी तरह नज़र रखी हुई है। 


Latest News