Sunday, January 24, 2016-4:45 PM
जालंधरः बढ़िया डिजाइन और अच्छी परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HTC अभी वन M10 पर कार्य कर रही है। वहीं अब यह खुलासा हुआ है कि HTC वन M10 दो वैरियंट में लांच होगा।
LlabTooFeR द्वारा ट्विटर के माध्यम से प्राप्त हुई नई जानकारी के अनुसार HTC वन M10 का एक वैरियंट मीडियाटेक चिपसेट पर आधारित होगा। जबकि दूसरा वैरियंट क्वालकाॅम के स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश होगा। उम्मीद है कि क्वालकाॅम चिपसेट वाला वैरियंट यूएस और ईयू बाजार में उपलब्ध होगा जबकि मीडियाटेक वैरियंट को कंपनी चाइना समेत एशिया और साउथ-ईस्ट एशिया में लांच कर सकती है।
हाल ही में लीक हुई जानकारी के मुताबिक कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांफ्रेंस 2016 के दौरान HTC वन M10 का प्रदर्शन कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी मार्च में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसमें इस फोन का लांच हो सकता है और उम्मीद है कि यह अप्रैल में सेल के लिए भी उपलब्ध हो जाए।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार HTC वन M10 आईपी68 सर्टिफाइड होगा जो इसे वाटर और डस्टप्रूफ बनाता है। यह फोन एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित होगा। फोन में 23MP रीयर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 3,000MAh की बैटरी हो सकती है।