Monday, April 18, 2016-11:39 AM
जालंधर: चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Fiio's अपने पर्सनल ऑडियो प्रोडक्ट्स (पोर्टेबल मीडिया प्लेयर्स) और एक्सेसरीज को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती है। इस कंपनी ने हाल ली में आपनी प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए नए पोर्टेबल एम्पलीफायर पेश किया है जो अपकी सोर्स डिवाइस और हैडफोन्स के बीच अटैच होकर साउंड क्लेरिटी को बढ़ाते हुए एनलोग सिग्नल को बूस्ट करेगा।
डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स:
इस Fiio A1 डिवाइस के डिजाइन को कॉम्पैक्ट बनाया गया है जो आपकी हथेली में आसानी से फिट हो जाएगा। इस 20ग्राम की डिवाइस को आप अपनी बेल्ट पर भी आसानी से अटैच कर सकते है। इसके उपर बटन्स दिए गए हैं जिनमें से एक इक्वालाइसर सेटिंग के साथ पॉवर को कंट्रोल करेगा और दूसरा वॉल्यूम को एडजस्ट करेगा।
वर्किंग:
इनपुट के लिए इसके नीचे 3.5mm जैक दिया गया है साथ ही आउटपुट देने के लिए उपर 3.5mm जैक शामिल है जो इसे स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट होने में मदद करेगा। इसमें 160mAh की बैटरी दी गई है जो पूरी चार्ज होने पर 12-13 घंटो का बैटरी बैकअप देगी।
कीमत:
इस डिवाइस को 1,999 रुपए कीमत में ऑनलाइन साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।