Monday, April 18, 2016-11:06 AM
जालंधर: इनफोकस की तरफ से बनाई गई कंगारू नाम की डिवाइस देखने में तो किसी अडॉप्टर की तरह लगती है परन्तु इसमें लगा एटम प्रोसेसर इसको एक मिन्नी पी. सी. बना देता है। कोई भी मानीटर डिवाइस, जिस में एच. डी. एम. आई. केबल अटेच हो सकती है, उसे कंगारू विंडोज 10 पी. सी. में बदल देगा। एक ख़ास बात जिस को आप ज़रूर पसंद करोगे, वह यह है कि आप आईपैड को इस के साथ कुनैकट कर फूली फंक्शनल विंडोज टेबलेट बना सकते हो।
इसमें लगी इंटरनल बैटरी के कारण आप इसको ट्रैवल करते हुए भी इस्तेमाल कर सकते हो। इस को हैवी ड्यूटी डिवाइस नहीं कहा जा सकता क्योंकि इस में 2 जी. बी. रैम और 32 जी. बी. इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस करके कंगारू पर विंडोज 10 के साथ आम टास्क जैसे आफिस प्रैज़ैंटेशन देना, मल्टीमीडिया का आनंद मानना आदि काम लिए जा सकते हैं। 99 डालर (लगभग 6600 रुपए) की कीमत में एक पोर्टेबल एवरेज पी. सी. कोई घाटे का सौदा नहीं है।