ये होगा दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल वियरेबल स्मार्टफोन

  • ये होगा दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल वियरेबल स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, June 5, 2016-1:03 PM

जालंधरः वियरेबल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए चीन की एक स्टार्टअप कंपनी मॉक्सी ग्रुप का दावा है कि इस साल के अंत तक वह दुनिया का पहला मुड़ने वाला मोबाइल लांच करेगी। कंपनी के मुताबिक इस साल के अंत तक चीन में फोल्डेबल मोबाइल लांच करेगी। इनकी कीमत तकरीबन 5,000 युआन (करीब 51 हजार रुपए) होगी। इस फोन को आप कलाई पर भी पहन सकेंगे। 

बिना मोड़े देखने पर यह एक लंबे और पतले स्मार्टफोन जैसी होगी। कंपनी की जारी तस्वीरों के मुताबिक इस डिवाइस को हाथ की घड़ी की तरह पूरी तरह से मोड़ा जा सकेगा। यूजर्स इसे अपनी कलाई पर ब्रेसलेट की तरह पहन सकेंगे। कहा जा रहा है कि मॉक्सी फोन दुनिया का पहला लांच स्मार्टफोन होगा जो यूजर्स तक पहुंचेगा। कंपनी के एड में दिखाए जाने वाला फोन लांच होने वाले मॉडल से कुछ अलग हो सकता है। सबसे पहले मॉडल या वर्जन में कंपनी ब्लैक एंड व्हाइट स्क्रीन वाला मोबाइल लेकर आएगी ताकि यह कम बैटरी पावर में काम कर सके।


Latest News