16 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लांच हुआ यह हाई-एंड स्मार्टफोन

  • 16 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लांच हुआ यह हाई-एंड स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, June 5, 2016-12:44 PM

जालंधर: फ्रेंच मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Archos ने नए 50d Oxygen स्मार्टफोन को $149 (लगभग 9,960 रुपए) कीमत में इटली में लांच कर दिया है, साथ ही इसे कंपनी की वेबसाइट और इटली के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कर दिया गया है। लेकिन इस स्मार्टफोन की भारत में उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नही आई है। 
इस स्मार्टफोन के फीचर्स नीचे दिए गए हैं -
डिस्पले:
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD 1920x1080 पिक्सल रेसोलुशन पर चलने वाली डिस्पले दी गई है।
प्रोसेसर:
इसमें 1.3 GHz पर काम करने वाला ऑक्टा-कोर मेडियाटेक MT6753 प्रोसेसर शामिल है साथ ही इसमें गेम्स को खेलने के लिए माली T720 GPU दिया गया है।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 3GB RAM के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।
डिजाइन:
इस स्मार्टफोन को 144 x 70.8 x 8.2 mm साइज का बनाया गया है और इसका भार 130 ग्राम है।
कैमरा:
इसमें ड्यूल-टोन LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी:
इसमें 2,100 mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस ड्यूल सिम 4G स्मार्टफोन में GPS, ब्लूटूथ, WiFi a /b/g/n/ac और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट शामिल है।


Latest News