Wednesday, May 25, 2016-12:27 PM
जालंधरः ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने बुधवार को एक बार फिर 'बिग शॉपिंग डेज़' सेल की शुरआत की है जो शुक्रवार तक चलेगी। फ्लिपकार्ट पर कई स्मार्टफोन, टैबलेट, टेलीविजन ऑडियो सॉल्यूशन, गेमिंग, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक पर भारी छूट मिल रही है। इसके अलावा सिटीबैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ खरीददारी करने वाले ग्राहक कई प्रोडक्ट पर 10 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर भी पा सकते हैं।
LeEco Le 1s Eco
फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज़ सेल में सबसे आकर्षक ऑफर LeEco Le 1s Eco पर मिल रहा है जो कि बिना रजिस्ट्रेशन के ओपन सेल में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को 1,300 रुपए की कीमत वाला एलईईको ईयरफोन, एक रियर कवर और 4,900 रुपए की कीमत वाली एलईईको मेंबरशिप फ्री मिलेगी। इसके साथ ही सिटीबैंक कार्ड यूजर को 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा जबकि स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर के तहत LeEco Le 1s Eco पर 8,500 रुपए तक की छूट भी मिल सकती है।
Lenovo Vibe K5 Plus
इसके अलावा लेनोवो वाइब के5 प्लस पर 500 रुपए डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसके साथ एएनटी वीआर हेडसेट पर 300 रुपए की छूट मिल रही है। जबकि पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 7,000 रुपए तक की छूट पाई जा सकती है।
Samsung Galaxy J5,J7(2016)
सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) और गैलेक्सी J7 (2016) क्रमशः 11,000 रुपए और 13,000 रुपए तक की छूट के साथ एक्सचेंज ऑफर में खरीदा जा सकता है। मोटो एक्स प्ले पर 2,500 रुपए की छूट है तो वहीं मोटो 360 स्मार्टवॉच पर 1,000 रुपए की छूट दी जा रही है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,000 रुपए की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
Lenovo K3 note
लेनोवो K3 नोट और लेनोवो वाइब पी1एम की तो इन स्मार्टफोन पर क्रमशः 1,500 और 1,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके साथ ही इन स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत क्रमशः 6,500 और 5,500 रुपए तक की छूट मिल सकती है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 और माइक्रोमैक्स इवोक भी एक्सचेंज ऑफर के तहत उपलब्ध हैं।
भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट में से एक फ्लिपकार्ट पुराने लैपटॉप के बदले नया इंटेल पॉवर्ड लैपटॉप खरीदने पर 10,000 रुपए तक की छूट दे रही है। सैनडिस्क मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव पर भी स्पेशल डिस्काउंट मिल रही है। वीयू प्ले 40 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी पर 2,000 रुपए की छूट जबकि एक्सचेंज ऑफर में इसे 6,300 रुपए की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।