ट्विटर ने 140 अक्षरों की सीमा में ढील दी

  • ट्विटर ने 140 अक्षरों की सीमा में ढील दी
You Are HereGadgets
Wednesday, May 25, 2016-12:40 PM

जालंधर: प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने आज अपने ट्वीट्स (संदेशों) के लिए 140 अक्षर की सीमा में ढील देने की घोषणा कर दी है। कंपनी का कहना है कि यूजर अब ट्वीट में लिंक, अटैचमेंट व अन्य फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

कंपनी ने यह कदम अपने उपयोक्ताओं को बढाने के प्रयास के तहत उठाया है। ट्विटर के उत्पाद प्रबंधक टाड शेरमन ने कहा है कि आने वाले महीनों में ‘फोटो, वीडियो व पोल्स को अक्षर सीमा में नहीं गिना जाएगा।


Latest News