फ्लिपकार्ट ने UC ब्राउजर के लिए लॉन्च की मोबाइल वेबसाइट

  • फ्लिपकार्ट ने UC ब्राउजर के लिए लॉन्च की मोबाइल वेबसाइट
You Are HereGadgets
Thursday, April 7, 2016-4:26 PM

जालंधर: ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने बुधवार को UC ब्राउजर के लिए अपनी वेबसाइट लॉन्च कर दी है। अब फ्लिपकार्ट यूजर धीमे 2जी नेटवर्क पर भी UC ब्राउजर से वेबसाइट एक्सेस कर सकेंगे।

इसको लेकर बेंगलूरु की ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने कहा है कि ''अब UC ब्राउजर पर फ्लिपकार्ट यूजर को सर्च, ऑफर और कार्ट जैसे शानदार फीचर्स का अनुभव मिलेगा। फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट सुरोजीत चटर्जी ने एक बयान में कहा कि ''हमारी वेबसाइट पर 50 प्रतिशत से ज्यादा ट्रैफिक छोटे शहरों से आता है जहां इंटरनेट की स्पीड और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी धीमी होती है, लेकिन इस नए फीचर से वहां पर भी ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी ।