Thursday, April 7, 2016-3:09 PM
जालंधरः सस्ते टैबलेट एवं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी डाटाविंड इंक ने आज इंटेल पावर्ड सात इंच का नया टैबलेट पीसी आई 3जी-7 पेश किया जिसकी कीमत 5999 रुपए है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में बताया कि 1.2 गीगाहर्ट्ज इंटेल क्वॉडकोर एक्स (3) 64 बिट प्रॉसेसर और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित इस टैबलेट में वॉयस कॉङ्क्षलग के साथ डाटाविंड का इंटरनेट डेलीवरी प्लेटफॉर्म भी है जिसे 18 अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय पेटेंट मिला हुआ है। इससे टैबलेट सामान्य 2जी नेटवर्क पर भी मोबाइल वेब ब्राउजिंग को सरल बना देता है। 3जी और 4जी नेटवर्क पर यह तेज स्पीड इंटरनेट उपयोग की सुविधा देता है। इस टैबलेट के साथ रिलायंस प्रीपेड जीएसएम सिम पर एक साल के लिए इंटरनेट ब्राउजिंग नि:शुल्क मिलेगा। इसकी आंतरिक मेमोरी क्षमता आठ जीबी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
डाटाविंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा कि इस नए टैबलेट के जरिये उनकी कंपनी भारतीय ग्राहकों को बेहतर तकनीकी और बेजोड़ स्टाइल का अनोखा मेल दे रही है। इससे पहले के उत्पादों की तरह इस टैबलेट में भी सही तालमेल में फीचर और सफर में कनेक्टिवीटी जैसी तमाम सुविधाएँ हैं।