Thursday, April 7, 2016-3:02 PM
जालंधर: Ford अमरीकी मल्टीनेशनल ऑटोमेकर कंपनी है जो अपनी SUV और हैचबैक कारों को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है। इस कंपनी ने अपनी नई कार फोर्ड प्लेटिनम (Ford Platinum) को तस्वीरों में पेश किया है। आइए जानते है इस कार के कुछ फीचर्स के बारे में-
इंजन स्पेसिफिकेशन्स:
इस नई SUV में 3.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इको बूस्ट (EcoBoost) इंजन दिया जाएगा जो 365 hp (272 kW) की पॉवर के साथ 475 Nm का टार्क जनरेट करेगा।
डिजाइन:
इसमें 20-इंच एलाय व्हील्स, आटोमेटिक हेडलाइट्स, विपर्स और ड्यूल-पैनल सनरूफ के फीचर्स दिए गए है।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें फ्रंट- एंड साइड-फेसिंग कैमरे, नेविगेशन सिस्टम, प्रीमियम साउंड के लिए 12 स्पीकर साउंड सिस्टम और क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स दिए जाएंगे।
उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस कार के मॉडल्स को $31,050 (20,65,133 रूपए) कीमत से शुरू किया जाएगा।