भारत में लांच किया गया फोर्ड इकोस्पोर्ट का ‘ब्लैक एडिशन’

  • भारत में लांच किया गया फोर्ड इकोस्पोर्ट का ‘ब्लैक एडिशन’
You Are HereGadgets
Thursday, May 12, 2016-4:39 PM

जालंधर: अमरीकी मल्टीनेशनल ऑटोमेकर कंपनी फोर्ड ने आज भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV फोर्ड इकोस्पोर्ट का ‘ब्लैक एडिशन’ लांच किया। यह कॉम्पैक्ट SUV तीन वेरिएंट्स ट्रेंड+, टाइटेनियम और टाइटेनियम+ में पेश की गई जिसकी कीमत 8.58 लाख रुपए से शुरू होकर 9.93 लाख रुपए तक जाती है।

इस स्पेशल एडिशन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ब्लैक ग्रिल्ल, ब्लैक-आउट मोल्डेड हैडलैम्प्स, ब्लैक मिरर कवर्स, 16-इंच ब्लैक एलाय व्हील्स, ब्लैक फोग लैंप बेजेल,ब्लैक रूफ रेल्स और रूफ क्रॉस बार्स आदि फीचर्स दिए गए हैं। कार के रेगुलर मॉडल की तरह ही इस कार में भी 1.5-लीटर TiVCT पेट्रोल और 1.5-लीटर TDCi डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।
फोर्ड इकोस्पोर्ट ब्लैक एडिशन की भारत में कीमत :
1.0L इकोबूस्ट पेट्रोल (ट्रेंड+) - Rs 8.58 लाख
1.0L इकोबूस्ट पेट्रोल टाइटेनियम+ - Rs 9.63 लाख 
1.5L TDCi डीजल (ट्रेंड+) - Rs 8.88 लाख 
1.5L TDCi डीजल (ट्रेंड+) - Rs 9.34 लाख 
1.5L TDCi डीजल(टाइटेनियम+) - Rs 9.93 लाख 
1.5 TiVCT पेट्रोल (टाइटेनियम) - Rs 8.74 लाख 
1.5 TiVCT पेट्रोल आटोमेटिक (टाइटेनियम) - Rs 9.79 लाख 


Latest News