इस एप से 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ

  • इस एप से 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ
You Are HereGadgets
Thursday, May 12, 2016-4:12 PM

जालंधर : ओपेरा ने अपने ब्राऊजर के लिए पावर सेविंग मोड पेश किया है जिससे आपके लैपटाॅप की बैटरी लाइफ 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। ओपेरा के मुताबिक बहुत सी टैब्स ओपन करने से बैटरी जल्द खत्म होती है और लैपटाॅप की परफार्मैंस भी कम होती है। इसलिए डिवैल्पर स्ट्रीम के लिए ओपेरा 39 को लांच किया गया है।

ओपेरा में एसवीपी आॅफ इंजीनियरिंग के क्रिस्टियन कोलोन्द्र ने कहा कि हमारा नया पावर सेविंग मोड लैपटाॅप की बैटरी को 50 प्रतिशत तक बढ़ा देगा। ओपेरा के पावर सेविंग मोड को इस्तेमाल करते समय यूजर को बैटरी अकाऊंट पर क्लिक करना होगा और ब्राऊजर को फिल करना होगा। ओपेरा ब्राऊजर बैटरी कम होने पर डिटैक्ट कर लेगा और पावर सेविंग मोड के बारे में आपको बताएगा।


Latest News