Thursday, May 12, 2016-2:34 PM
जालंधर: स्मार्टवॉच को खरीदने की चाह रखने वाले लोगो के लिए पेबल ने भारतीय मार्केट में पहली पेबल स्मार्टवॉच लांच कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। इसके साथ ही भारतीय मार्केट में पेबल ने अन्य मॉडल्स पेबल टाइम को 9,999 रुपए, पेबल टाइम राउंड को 13,599 रुपए और पेबल टाइम स्टील को 15,999 रुपए कीमत में लांच किया है जिसे यूजर्स अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
पेबल के संस्थापक और सीईओ एरिक मिजिकोवस्की का कहना है कि "हम भारत में पेबल को पेश करके बेहद ही उत्साहित हैं। भारतीय यूजर ने हमेशा ही नई तकनीक का स्वागत किया है, खासकर मोबाइल के संबंध में, इसलिए हमें उम्मीद है कि भारत में पेबल का भविष्य उज्जवल होगा।"
पेबल स्मार्टवॉच ई-लिंक डिस्प्ले के साथ आती हैं जिनका इस्तेमाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अलावा आईफोन के साथ भी किया जा सकता है। क्लासिक मॉडल ब्लैक और व्हाइट डिस्प्ले के साथ आता है। दावा किया गया है कि पेबल टाइम राउंड 2 दिनों की बैटरी लाइफ और पेबल टाइम स्टील 10 दिनों की बैटरी लाइफ देगी।