Thursday, May 12, 2016-2:13 PM
जालंधरः सर्च इंजन गूगल ने एंड्रॉयड एप्प में नया अपडेट जारी कर दिया है। इस नए अपडेट की मदद से अब गूगल ट्रांसेलेशन का इस्तेमाल पहले से ज्यादा आसान हो गया है। अब किसी भी ऐप में बिना गूगल ट्रांसलेट में स्विच किए ही ट्रांसलेट किया जा सकता है। इसके साथ ही आईओएस पर ऑफलाइन ट्रांसलेशन का नया फीचर भी शामिल हो गया है।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, ट्रांसलेट एप्प में अब एंड्रॉयड फोन पर किसी भी एप्प में सिर्फ एक टैप पर इंस्टेंट ट्रांसलेशन की सुविधा मिलती है। एप्प में एक बार टेक्स्ट को कॉपी कर नया ट्रांसलेट बटन सामने दिखता है। इस फीचर का एलान पिछले साल एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो डिवाइस के लिए हुआ था। अब यह फीचर एंड्रॉयड 4.2 (जेलीबीन) और बाद के वर्जन के लिए भी उपलब्ध है।
गूगल का कहना है कि एंड्रॉयड पर 'टैप टू ट्रांसलेट' फीचर सभी 103 भाषाओं पर काम करता है। इसके अलावा IOS एप्प में नया ऑफलाइन मोड शामिल हुआ है। इस नए मोड से अब 52 भाषाओं को ऑफलाइन ट्रांसलेशन के लिए आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।