भारत में लांच हुई 998cc के दमदार इंजन वाली यह बाइक

  • भारत में लांच हुई 998cc के दमदार इंजन वाली यह बाइक
You Are HereGadgets
Thursday, May 12, 2016-1:49 PM

जालंधर: MV Agusta ( Meccanica Verghera Agusta) मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी को 12 फरवरी 1945 में शुरू किया गया था। इस कंपनी ने भारत में कल अपनी एमवी अगस्‍ता एफ4 सुपरबाइक को लांच कर दिया है।

कंपनी ने बाइक्स के उत्‍पादन, बिक्री और सर्विस के लिए काइनेटिक ग्रुप के साथ करार किया है। एमवी अगस्ता इन बाइक्स को अपने एक्सक्लूसिव मोटररॉयल शोरूम्स के जरिए बेचेगी। इसके बाद कंपनी दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई में भी एेसा ही मोटररॉयल शोरूम खोलेगी।

एमवी अगस्ता एफ4 बाइक के दो वैरिएंट एफ4 और एफ4 आरआर बिक्री के लिए लांच किए गए हैं। एफ4 की पुणे में एक्स शोरूम कीमत 26 लाख 87 हजार रुपए है। इस बाइक में 998cc का 4 सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 195hp के साथ 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं F4 RR बाइक में भी एफ4 की तरह का ही इंजन लगा है लेकिन यह उससे ज्यादा 201 हॉर्सपॉवर की पावर जेनरेट करता है और इस बाइक की टॉप स्पीड 297.5km/h है। पुणे में F4RR की एक्स शोरूम कीमत 35 लाख 71 हजार रुपए रखी गई है।


Latest News