Instagram ने बदला अपना लुक (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Thursday, May 12, 2016-12:58 PM

जालंधरः फेसबुक की लोकप्रिय फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम ने अपने लोगो पूरी तरह से बदल गया है। इस नए अपडेट के बाद इसका बदला हुआ आइकन आपके स्मार्टफोन में होगा। इतना ही नहीं कंपनी ने इसके यूजर इंटरफेस में भी कुछ बदलाव किए है। इसके लिए कंपनी की तरफ से एक दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एप्प के आइकन को बनते हुए दिखाया गया है। 

 
इंस्टाग्राम के ब्लॉग के मुताबिक यूजर्स को अब अपडेटेड आइकन और नया एप डिजाइन मिलेगा. इसका नया आइकन पिछले लोगो से इंस्पायर्ड है जो ग्रेडिएंट फॉर्म में सिंपल कैमरा और रेनबो लाइव्स को दर्शाता है। इसके अलावा कंपनी ने इंस्टाग्राम के दूसरे क्रिएटिव एप्स Layout, Boomerang और Hyperlapse के भी आइकन में बदलाव किया गया है। एप्प डिजाइन में भी इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं और अब फोटो और वीडियो पर पहले से ज्यादा फोकस किया जाएगा।

Latest News